तखतपुर में पाठ बाबा मंदिर पुजारी की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र के परसाकापा स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के महज़ 12 घंटे के भीतर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह सूरीघाट स्थित मंदिर परिसर में पुजारी का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला। उसके सिर पर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान थे। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम मौके पर पहुँची। एसएसपी राजनेश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जांच में खुलासा हुआ कि हत्या का मुख्य कारण पुजारी और आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के बीच अवैध संबंध था। अधिया खेती के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ीं, जिसके चलते आरोपी और उसकी पत्नी का छह माह पूर्व सामाजिक तलाक हो गया था। इसी रंजिश में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

शनिवार देर रात आरोपी ने मोटरसाइकिल की पूजा के बहाने पुजारी को बाहर बुलाया और ईंट व सस्पेंशन पाइप से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा, तखतपुर थाना पुलिस और ACCU टीम की तत्परता से मात्र 12 घंटे में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment