बिलासपुर : बीते दिनों गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में अनूपपुर से कटनी तक स्कार्टिंग ड्यूटी में तैनात आरपीएफ अनुपपुर के प्रधान आरक्षक मनोज कुमार एवं ए.पी शुक्ला द्वारा ट्रेन में गश्त के दौरान एक संदिग्ध मनीष साहू पिता पुनीत राम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी गणेश नगर कचना फाटक थाना ख़म्हरडीह जिला रायपुर (छ.ग़) को 02 नग मोबाईल के साथ पकडकर जीआरपी चौकी अनूपपुर को सुपुर्द किया गया।
जिस पर जीआरपी अनुपपुर द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 01/25 दिनांक 06.02.25 धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जॉंच में लिया गया।
वर्तमान में कुंभ मेला के मद्देनजर बिलासपुर मंडल द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेनों के साथ साथ बिहार एवं उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाली सभी गाडियों (सारनाथ, नवतनवा, बेतवा एक्सप्रेस आदि) को अनुरक्षण कराया जा रहा है, तथा यात्री सामानों की चोरी एवं अन्य यात्री संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु मुख्य रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मो में नियमित निगरानी हेतु अधिक से अधिक बल की तैनाती करते हुये सभी एहितियाती उपाय अपनाए जा रहे हैं ।
