Aaj Ka Panchang: सोमवार को चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा, नए भवन के शुभारंभ के लिए है उत्तम तिथि

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

हैदराबादः आज 11 नवंबर, 2024 सोमवार, के दिन कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव के प्रमुख सेनापति वीरभद्र का नियंत्रण है. शुभ समारोह और नए भवन के उद्घाटन के लिए यह तिथि शुभ मानी जाती है.

यात्रा के लिए शुभ नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कुंभ राशि में 6:40 से 20:00 तक फैला है. इसके देवता वरुण और नक्षत्र स्वामी राहु है. इसे शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. हालांकि यात्रा करने, आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करने और मित्रों से मिलने के लिए यह नक्षत्र श्रेष्ठ है.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 08:13 से 09:37 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगाय इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. अन्यथा नुकसान हो सकता है.

11 नवंबर का पंचांग :

  1. विक्रम संवत : 2080
  2. मास : कार्तिक
  3. पक्ष : शुक्ल पक्ष दशमी
  4. दिन : सोमवार
  5. तिथि : शुक्ल पक्ष दशमी
  6. योग : व्यघात
  7. नक्षत्र : शतभिषा
  8. करण : तैतिल
  9. चंद्र राशि : कुंभ
  10. सूर्य राशि : तुला
  11. सूर्योदय : 06:50:00 AM
  12. सूर्यास्त : 05:56:00 PM
  13. चंद्रोदय : 02:27:00 PM
  14. चंद्रास्त : 01:24:00 AM, नवंबर 12
  15. राहुकाल : 08:13 से 09:37
  16. यमगंड : 11:00 से 12:23
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment