Aaj Ka Panchang: आज 16 सितंबर कन्या संक्रांति का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानें

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Aaj Ka Panchang: आज 16 सितंबर 2024 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि, कन्या संक्रांति (Kanya sankranti) , सोमवार (Somwar) है. कन्या संक्रांति पर सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करते हैं और 1 महीने तक यहीं विराजान होते हैं. संक्रांति वाला दिन सूर्य पूजा के लिए खास है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान-दान करने का विधान है, इससे बड़ी से बड़ी परेशानियों का नाश होता है.

देव के साथ पितर भी प्रसन्न होते हैं. साथ ही आज सोमवार होने से भोलेनाथ (Shiv ji) का आशीर्वाद पाने के डबल अवसर मिला है. शिवलिंग पर आज बेलपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक करें. इससे महादेव सारे दुख हर लेते हैं.

सोमवार की शाम महादेव को हरसिंगार का फूल अर्पित करें और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करें. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 16 September 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 16 सितंबर 2024 (Calendar 16 September 2024)

तिथि त्रयोदशी (15 सितंबर 2024, शाम 06.12 – 16 सितंबर 2024, दोपहर 03.10)
पक्ष शुक्ल
वार सोमवार
नक्षत्र धनिष्ठा
योग सुकर्मा, रवि योग
राहुकाल सुबह 07.39 – सुबह 09.11
सूर्योदय सुबह 06.05 – शाम 06.28
चंद्रोदय
शाम 05.27 – सुबह 04.57, 17 सितंबर
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
कुंभ
सूर्य राशि सिंह

शुभ मुहूर्त, 16 सितंबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.32 – सुबह 05.18
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.52 – दोपहर 12.52
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.31 – रात 06.54
विजय मुहूर्त दोपहर 02.38 – दोपहर 03.29
अमृत काल मुहूर्त
सुबह 07.08 – सुबह 08.35
निशिता काल मुहूर्त रात 11.53 – प्रात: 12.40, 16 सितंबर

16 सितंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 10.43 – दोपहर 12.16
  • आडल योग –  शाम 04.33 – सुबह 06.07, 17 सितंबर
  • विडाल – सुबह 06.07 – शाम 04.33
  • गुलिक काल- दोपहर 01.48 – दोपहर 03.20
  • पंचक – पूरे दिन

आज का उपाय

कन्या संक्रांति के शुभ दिन भगवान सूर्य की पूजा जरूर करनी चाहिए, इसके लिए उन्हें जल से अर्घ्य दें. किसी ब्राह्मण की मदद से सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा करें. इस उपाय से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपका और आपके पिता का रिश्ता मजबूत होगा.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment