महिला की लाश मिली ,रात से गायब थी महिला..एक संदेही गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(दुर्गेश राठौर) : अकलतरा के खोड़ में सड़क किनारे एक महिला की लाश मिली है । लाश मिलने से अकलतरा में सनसनी फैल गयी है ।

लाश अर्धनग्न हालत मे थी अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आज सुबह – सुबह जब लोग काम से आना-जाना कर रहे थे तब लोगो ने खोड़ के आंगनबाड़ी के पहले एक महिला की लाश देखी जो अर्धनग्न हालत में थी ।

सूचना पाकर अकलतरा पुलिस , तथा जिला पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया । फोरेसिंक टीम ने लाश का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण पश्चात लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है । बताया जा रहा है कि महिला सुखमनी पति रमेश अहिरवार उमर लगभग 42 वरष अकलतरा थाना रोड की रहने वाली है और कल रात दस बजे से गायब थी ।

महिला को रात दस बजे घर के लोगो ने निकलते देखा और ढूंढने निकले लेकिन पता नही चला ।

सुबह जब खोड़ में उसकी लाश मिली तब घरवालो ने वही के स्थानीय युवक का नाम बताया कि वह युवक महिला के साथ देखा गया था और जब वह युवक घर आया तो उसके कपड़ो में मिट्टी लगी थी ।

घरवालो के यह जानकारी देने पर अकलतरा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लायी और पूछताछ कर रही है ।

अवैध संबंध की परिणति

युवक के साथ महिला को देखे जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह हत्या अवैध संबंधो की परिणति है । कल रात महिला घर से निकली और युवक के साथ देखी गयी ।

शायद महिला ने युवक के साथ रहने या कही भाग जाने की इच्छा जतायी हो और इस मामले मे दोनो के बीच कहासुनी के बाद नशे की हालत में युवक ने हत्या कर दी हो ।  फिलहाल हत्या का सही कारण पुलिस की पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *