40 फुट गहरी नदी में गिरी कार, 4 युवकों की मौत, अरावली से सामने आया वीडियो

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Gujarat News: जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार से जा रही कार अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ने से पुल से सीधा नदी में गिर गई। कार में कुल चार युवक सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बताया गया कि उसकी भी मौत हो चुकी है।

स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग तत्काल मदद के लिए पहुंचे। हालांकि, थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक किसी निजी क्लास के शिक्षक थे। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

तीन लोगों की मौके पर ही मौत

अरावली एएसपी संजय कुमार केशवाला ने बताया कि कार शामलाजी की तरफ जा रही थी। कार ने पुल पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पुल से नीचे गिर गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए भेजा गया मगर, उसे बचाया नहीं जा सका। शुरुआती जानकारी में मृतकों के किसी स्कूल से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।

बार-बार आ रहे थे कॉल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में सवार लोगों के मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे। इसमें ज्यादातर फोन ‘एल.एन. क्लासेस’ नाम की किसी संस्था से आ रहे थे। इसको देखते हुए ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतकों का उस संस्था से संबंध हो सकता है। फिलहाल मामले की आगे जांच हो रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment