नशीली सिरप का बड़ा कारोबार फेल! रायपुर पुलिस ने मेडिकल संचालक और सहसंचालक को किया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। राजधानी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली सिरप के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करते हुए अधिराज मेडिकल, मॉडल टाउन भिलाई के संचालक उदित शर्मा और सहसंचालक सूजा कुरैशी उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोनों पिछले तीन वर्षों से मेडिकल लाइसेंस का दुरुपयोग कर नशीली सिरप का अवैध व्यापार कर युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल रहे थे।

मामला कैसे खुला
25 अगस्त 2025 को कबीर नगर थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 100 शीशी Tuscorex सिरप बरामद हुई। प्रत्येक शीशी 100 एमएल की थी और कुल कीमत लगभग 25 हजार रुपये आंकी गई। पूछताछ में सामने आया कि यह सिरप अधिराज मेडिकल के लाइसेंस का इस्तेमाल करके मंगाई जा रही थी।

संचालक और सहसंचालक गिरफ्तार
पुलिस ने मेडिकल संचालक उदित शर्मा और सहसंचालक सूजा कुरैशी को थाने बुलाकर पूछताछ की। दोनों ने स्वीकार किया कि वे तीन वर्षों से सिरप का अवैध कारोबार कर रहे थे और किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाए। उन्हें एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

आरोपी कौन हैं

  • सूजा कुरैशी उर्फ सन्नी, पिता खुर्शीद कुरैशी, उम्र 36 वर्ष, न्यू आदर्श नगर, थाना पद्मनाभपुर, जिला दुर्ग।

  • उदित शर्मा, पिता अनिल चंद्र शर्मा, उम्र 51 वर्ष, स्मृति नगर ब्लॉक A/465, थाना सुपेला, जिला दुर्ग।

पुलिस की सख्त कार्रवाई और नेटवर्क की तलाश
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में राजधानी पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। जांच में सिरप के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि सिरप कहां से खरीदी गई, किन राज्यों में सप्लाई हो रही थी और किन लोगों तक पहुंच रही थी।

पुलिस टीम की भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक सुनील दास, उप निरीक्षक लोकेश्वर सदावर्ति, प्रधान आरक्षक आलोप राठौर, आरक्षक दीपक सिंह ठाकुर और खगेश्वर राठिया की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशीली दवाओं और सिरप के अवैध कारोबार की जानकारी दें और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment