महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, भक्तिमय हुआ माहौल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

हथबंद : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हथबंद के स्टेशन चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह की पहली किरण के साथ ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं।

यह शिव मंदिर लगभग 70 वर्ष पुराना है और हर साल शिवरात्रि के अवसर पर यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ कुल 72 दीप प्रज्वलित किए गए। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति द्वारा खिचड़ी, हलुआ, खीर, पूरी एवं भांग का प्रसाद अर्पित कर वितरित किया गया। आसपास के दस गांवों से आए भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसी प्रकार, ग्राम उड़ेला के शिव नगर शिवालय में भी शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं और युवाओं ने भोग वितरण की सेवा संभाली। सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रात्रि में रामायण पाठ और कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

पूजा-पाठ और दीप प्रज्वलन की संपूर्ण व्यवस्था में पंडित चोवा राम शर्मा का विशेष योगदान रहा। भक्तों ने शिवरात्रि पर्व को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया, जिससे माहौल आस्था और भक्ति से सराबोर हो गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment