चित्रकूट (उत्तर प्रदेश): चोरी की अफवाह में एक निर्दोष 53 वर्षीय महिला की जान चली गई। मृतका देवंती, जो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की रहने वाली थीं, सतना के नेत्र अस्पताल से अचानक गायब होकर यूपी के भभई गांव पहुंच गईं, जहां ग्रामीणों ने उन्हें चोरी के एक गिरोह का हिस्सा समझकर बेरहमी से पीटा। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, देवंती नेत्र सर्जरी के लिए अस्पताल गई थीं, लेकिन अचानक अस्पताल छोड़कर ग्रामीण इलाके में आ गईं। वहां उनकी संदिग्ध हरकतों से घबराए लोगों ने उन्हें पकड़कर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार की शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना गांव में हाल ही में चोरी की कई घटनाओं के कारण ग्रामीणों की बढ़ती सतर्कता का नतीजा हो सकती है। पुलिस मृतका के परिवार से संपर्क में है और मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।
यह दर्दनाक घटना न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां एक महिला की गलतफहमी और अफवाह ने उसकी जान ले ली।

Author: Deepak Mittal
