निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशन में, जिला आयुष अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह ध्रुव के नेतृत्व में एवं नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयुष ग्राम योजना के अंतर्गत जिले में 7 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एनीमिया कार्यक्रम, राष्ट्रीय सुपोषण कार्यक्रम, राष्ट्रीय सुप्रजा कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग कार्यक्रम और पेलिएटिव कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण अभियान चलाए गए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संदीप कुमार श्रीवास (आयुष ग्राम, सेमरसल), डॉ. सुनील गढ़ेवाल (आयुष ग्राम, पाड़ियाइन) और डॉ. नीतू जायसवाल (आयुष ग्राम, जरहागांव) ने अपनी भूमिका निभाई और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ावा दिया।

स्वास्थ्य शिविरों में स्थानीय समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोगों की पहचान और पेलिएटिव केयर के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों को आवश्यक स्वास्थ्य जांच और परामर्श भी प्रदान किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और आयुष चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लोगों को निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाया|

