जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर प्रवास के दौरान बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जशपुर पर्यटन होमस्टे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर होमस्टेज़ ऑफ इंडिया और जशपुर जिला प्रशासन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत ग्राम केरे को राज्य का पहला मॉडल सामुदायिक होमस्टे ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पहल इको-पर्यटन, समावेशी विकास और समुदाय-नेतृत्व वाली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी। इससे जशपुर को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार व आय के नए अवसर सृजित होंगे।
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने सरस्वती शिशु मंदिर, कांसाबेल में स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा से बच्चों के लिए पढ़ाई अधिक रोचक, सरल और प्रभावी बनेगी। ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों के बच्चों को भी अब शहरों जैसी डिजिटल शिक्षा उपलब्ध होगी, जिससे उनकी सीखने की क्षमता मजबूत होगी और उज्ज्वल भविष्य की नींव पड़ेगी।
जशपुर जिला प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांसाबेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड का भी श्रवण किया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार हमेशा नई ऊर्जा और दिशा देते हैं तथा संविधान के मूल्यों को सुदृढ़ करते हुए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के संकल्प को साकार किया जाएगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228