बीजापुर: जिले में नक्सलियों द्वारा जंगलों में लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गुरुवार दोपहर उसूर ब्लॉक के इल्मीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंकापल्ली के जंगलों में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार राजू मोडियाम (30 वर्ष), पिता मुन्नी मोडियाम, लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था। इसी दौरान उसका पैर जमीन में प्लांट किए गए प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके में राजू के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई।
घटना के बाद साथ मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है और हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए IED की चपेट में निर्दोष ग्रामीण के आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146350
Total views : 8161283