कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां थाने में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि कटघोरा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया ने उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। शिकायत मिलते ही कटघोरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज किया।
पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सब-इंस्पेक्टर को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर विधि अनुसार कार्रवाई की गई है। आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
फिलहाल, पूरे मामले को लेकर पुलिस विभाग में भी हलचल मची हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146351
Total views : 8161284