बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को खाद्य, सहकारिता, कृषि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि टोकन कटाने की प्रक्रिया में उन किसानों को प्राथमिकता दी जाए, जिन्होंने अब तक एक भी बार टोकन नहीं लिया है और पहली बार टोकन के लिए आवेदन किया है।
कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों से धान का शीघ्र उठाव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, ताकि केंद्रों में जाम की स्थिति न बने। साथ ही उन्होंने अगले 2 से 3 दिनों में धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
उन्होंने धान के भौतिक सत्यापन के बाद शेष रकबे का समर्पण कराने तथा राइस मिल और पोहा मिलों की जांच के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा संयुक्त टीम द्वारा जांच एवं निरीक्षण की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखने को कहा गया।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी 166 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी जारी है। अब तक 1,27,480 किसानों से 6,17,839 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जबकि 2,79,262 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146364
Total views : 8161297