रायगढ़: रायगढ़ और ओड़िसा बार्डर इलाके में अवैध वसूली को लेकर रविवार की शाम भारी विवाद और मारपीट हुई। ओड़िसा के कुछ ट्रांसपोर्टरों ने रायगढ़ के वाहन मालिकों और यूनियन सदस्यों पर हमला किया, जिससे तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 100 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को ओड़िसा की गाड़ियों से रायगढ़ और ओड़िसा बार्डर पर अवैध वसूली की जा रही थी। इसी बीच माहौल बिगड़ गया और ओड़िसा से आए ट्रांसपोर्टर्स एवं उनके समर्थकों ने रायगढ़ के वाहन मालिकों और यूनियन सदस्यों पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गाली-गलौज के साथ मिर्ची स्प्रे का भी इस्तेमाल किया, जिससे मारपीट और तनाव बढ़ गया।
इस घटना के बाद रायगढ़ के कई यूनियन सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। तब तक तमनार पुलिस को घटना की सूचना मिल चुकी थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। रात में दोनों ओर से आने-जाने वाली वाहनों को रोक दिया गया।
मामले की शिकायत तमनार थाना में दर्ज कराई गई है और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात कर दिए हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146374
Total views : 8161309