नई दिल्ली: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है, जो उनके चैटिंग अनुभव को प्रभावित करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने डिफॉल्ट GIF प्रोवाइडर को बदलने की तैयारी में है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अभी Tenor GIF सर्विस का इस्तेमाल करता है, लेकिन जल्द ही इसे हटाया जा सकता है। दरअसल, Tenor ने घोषणा की है कि वह 30 जून 2026 को अपनी API सर्विसेज बंद कर देगा और नए डेवलपर्स का रजिस्ट्रेशन भी पहले ही रोक दिया गया है।
Tenor की जगह Clippy करेगा एंट्री
Tenor के बंद होने के बाद वॉट्सऐप अब Clippy को GIF प्रोवाइडर के तौर पर इंटीग्रेट कर रहा है। यह बदलाव iOS के WhatsApp Beta वर्जन 26.2.10.70 में देखा गया है, जो फिलहाल TestFlight बीटा प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है।
Clippy एक कंटेंट प्लेटफॉर्म है, जो GIF, मीम्स और स्टिकर्स का बड़ा कलेक्शन उपलब्ध कराता है। इसमें ऑफिशियल API सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यूजर्स आसानी से एनिमेटेड कंटेंट सर्च और शेयर कर सकेंगे।
यूजर्स को नहीं करना होगा कुछ भी
वॉट्सऐप Tenor यूजर्स को अपने आप Clippy पर स्विच कर देगा। इस बदलाव के लिए यूजर्स को किसी भी तरह की सेटिंग बदलने या अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, शेयर किए गए GIF पर Clippy का लेबल दिखाई देगा, जिससे यूजर्स को नए प्रोवाइडर की जानकारी मिल सके।
Giphy यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर
फिलहाल वॉट्सऐप Giphy और Tenor दोनों के जरिए GIF सर्च की सुविधा देता है। कुछ यूजर्स को रीजन या कॉन्फिगरेशन के आधार पर इनमें से केवल एक का ही एक्सेस मिलता है। Tenor के ऑफलाइन होने के बाद ऐसे यूजर्स को Clippy पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जबकि Giphy यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
कब होगा बदलाव लागू?
वॉट्सऐप ने अभी इस माइग्रेशन की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया 1 जुलाई 2026 से पहले पूरी हो सकती है। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है और आने वाले दिनों में इसे स्टेबल वर्जन के साथ सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146351
Total views : 8161284