हैदराबाद: तेलंगाना के जगतियाल जिले में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा हनुमाजीपेट के पास उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान साई तेजा (22) और नवनीत (22) के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल सृजन (22) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे और संक्रांति पर्व मनाने के लिए अपने पैतृक स्थान जगतियाल जिले आए थे।
जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त पोरंदला के पास कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद जगतियाल लौट रहे थे। इसी दौरान कार चला रहे युवक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई। पुलिस को आशंका है कि चालक शराब के नशे में था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उधर, तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में भी शनिवार देर रात एक और सड़क हादसा हुआ। पाल्वंचा मंडल के सीता नगर के पास एक ट्रॉली ऑटो-रिक्शा पलटने से 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसी तरह, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एनएडी फ्लाईओवर पर हुए हादसे में एक नई शादीशुदा महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, कार का टायर पंचर होने के बाद वाहन अनियंत्रित हो गया। मृतक महिला की पहचान रमा हिमाजी (27) के रूप में हुई है। वह अपने पति एमवीवी विनीश के साथ अन्नावरम स्थित सत्यनारायण स्वामी मंदिर में दर्शन कर विशाखापत्तनम लौट रही थी। विनीश हैदराबाद की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। दंपती की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146359
Total views : 8161292