नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने ‘संगठन पर्व-2024’ के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन तय समय-सारणी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में संपन्न कराया जाएगा। संगठन पर्व अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चुनाव कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार से होगी। निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचक मंडल की सूची के आधार पर संचालित की जाएगी। सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को शाम 5 बजे से 6 बजे तक नामांकन वापस लेने का अवसर दिया जाएगा।
सोमवार को ही शाम 6:30 बजे पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी की ओर से प्रेस वक्तव्य जारी किया जाएगा, जिसमें नामांकन प्रक्रिया और आगे की स्थिति की जानकारी साझा की जाएगी। अंतिम चरण मंगलवार को होगा। यदि एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में रहते हैं, तो सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। वहीं यदि केवल एक ही उम्मीदवार शेष रहता है, तो उसी दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
भाजपा नेतृत्व ने कहा है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया पार्टी के संविधान और निर्धारित नियमों के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएगी। राजनीतिक गलियारों में इस चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि आने वाले समय में चुना जाने वाला नेतृत्व पार्टी की रणनीति और दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272