राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बालोद जिला टीम घोषित, 16 खिलाड़ी करेंगे दमखम का प्रदर्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद।09 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक रायपुर में आयोजित होने वाली सीनियर राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बालोद जिला टीम का चयन पूरा कर लिया गया है। यह चयन फिटनेस वर्ल्ड जिम, बालोद में आयोजित ट्रायल के माध्यम से किया गया, जिसमें जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।


चयन प्रक्रिया के बाद बालोद जिले से 8 महिला एवं 8 पुरुष वेटलिफ्टरों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। चयनित खिलाड़ी रायपुर में होने वाली चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतने के इरादे से मंच पर उतरेंगे।


इस अवसर पर जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष आर. पी. यादव, उपाध्यक्ष जहारुद्दीन कुरैशी तथा सचिव नरेंद्र कुमार साहू ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बालोद जिले के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन कर रहे हैं।


इसके साथ ही फिटनेस वर्ल्ड जिम के सदस्य शार्दुल मिनपाल, मुकेश सोनकर, संतोष वासनिक, राजीव नयन शर्मा, योगेश कुमार, रितेश कुमार, नारायणी यादव (महिला कोच), जितेंद्र पटेल, सुषमा ढीमर, भूमिका ढीमर और रिया ठाकुर ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
चयनित खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर टीम में स्थान बनाया है। जिला वेटलिफ्टिंग संघ को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बालोद जिले को नई पहचान दिलाएंगे।,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment