मोपका स्थित बिजली सब स्टेशन में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही सब स्टेशन से काले धुएं का घना गुबार उठने लगा, जो दूर-दूर तक दिखाई दिया। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।

संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142237
Total views : 8154887