नई दिल्ली: सरकारी महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने स्टील बिक्री के मामले में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक कभी नहीं हुआ। दिसंबर 2025 में कंपनी ने 21 लाख टन स्टील की बिक्री कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह आंकड़ा दिसंबर 2024 की तुलना में करीब 37 प्रतिशत ज्यादा है, जब बिक्री 15 लाख टन रही थी।
इस शानदार प्रदर्शन से साफ हो गया है कि SAIL की बाजार में पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है और कंपनी तेज़ी से ग्रोथ के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।
दिसंबर 2025: SAIL का अब तक का बेस्ट महीना
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, SAIL ने अपने बयान में कहा कि दिसंबर 2025 कंपनी के इतिहास का सबसे बेहतरीन दिसंबर महीना रहा। इस दौरान न सिर्फ कुल बिक्री में उछाल आया, बल्कि अलग-अलग प्रोडक्ट सेगमेंट और सेल्स चैनल्स में भी नए रिकॉर्ड बने।
खास बात यह रही कि कंपनी के गोदामों में जमा स्टॉक (इन्वेंट्री) में भी बड़ी कमी आई है, जो बेहतर मैनेजमेंट और तेज़ सप्लाई सिस्टम का संकेत देती है।
समय पर डिलीवरी बनी गेम-चेंजर
SAIL के अनुसार, इस रिकॉर्ड बिक्री के पीछे सबसे बड़ी वजह ग्राहकों तक समय पर स्टील की सप्लाई है।
कंपनी ने अपने डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत किया, सड़क मार्ग से तेज़ आपूर्ति और गोदामों से सीधे ग्राहकों तक माल पहुंचाने पर फोकस किया। नतीजा—ग्राहकों का भरोसा बढ़ा और बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली।
ब्रांड स्ट्रेंथ और कस्टमर फोकस का असर
पिछले कुछ महीनों में SAIL ने ब्रांड बिल्डिंग और ग्राहक-केंद्रित नीतियों पर खास ध्यान दिया है।
बेहतर सर्विस, भरोसेमंद क्वालिटी और समय पर सप्लाई का असर अब सीधे बिक्री के आंकड़ों में दिख रहा है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक अब पहले से ज्यादा SAIL के साथ जुड़ रहे हैं।
पूरे वित्त वर्ष में भी जबरदस्त ग्रोथ
SAIL की मजबूती सिर्फ दिसंबर तक सीमित नहीं है।
अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच कंपनी ने 147 लाख टन स्टील की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 126 लाख टन था। यानी करीब 17 प्रतिशत की सालाना बढ़त।
घरेलू के साथ-साथ निर्यात में भी उछाल
SAIL की बिक्री में बढ़ोतरी सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं रही। निर्यात मोर्चे पर भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
इससे संकेत मिलता है कि SAIL अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
लगातार दूसरा महीना डबल-डिजिट ग्रोथ
दिसंबर से पहले नवंबर 2025 में भी SAIL की बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
लगातार दूसरे महीने दोहरे अंकों की ग्रोथ कंपनी की मजबूत रणनीति और स्थिर प्रदर्शन को दर्शाती है।
सही रणनीति, मजबूत भविष्य
कुल मिलाकर, SAIL का यह रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन बताता है कि बेहतर सप्लाई सिस्टम, ग्राहक फोकस और मजबूत रणनीति के दम पर कंपनी न सिर्फ देश में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए हुए है, बल्कि वैश्विक स्टील बाजार में भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272