बिलासपुर: शहर में अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस ने आधी रात ऐसा अभियान चलाया कि बदमाशों में खौफ फैल गया। रविवार देर रात पुलिस की सघन पेट्रोलिंग के दौरान 12 असामाजिक तत्वों को खदेड़कर पकड़ा गया, जिनसे सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कराई गई। वहीं, चाकू लेकर घूम रहे एक बदमाश को भी गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
गली-मोहल्लों में अड्डेबाजी पर सीधी चोट
पुलिस ने गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों पर नशाखोरी, ग्रुपबाजी और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई। पकड़े गए बदमाशों को चौराहों पर सबक सिखाया गया ताकि इलाके में गलत संदेश न जाए। पुलिस का साफ कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तीन दिन में 36 से ज्यादा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई
बीते 3–4 दिनों में पुलिस 36 से अधिक बदमाशों को पकड़ चुकी है।
-
कुछ पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई
-
कुछ से कान पकड़वाकर सार्वजनिक माफी
-
और कुछ को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया
इस अभियान से शहर में साफ संदेश गया है कि पुलिस अब फुल एक्शन मोड में है।
चाकू लेकर घूमता बदमाश गिरफ्तार
रविवार देर रात सिविल लाइन थाना पुलिस मगरपारा इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। थाना प्रभारी एस.आर. साहू के निर्देश पर टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी में आरोपी अरशद खान के पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।
पुलिस का साफ संदेश – जीरो टॉलरेंस
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि यह अभियान एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा,
“गुंडे-बदमाशों और नशेड़ियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।”
शहर में बढ़ा भरोसा, बदमाशों में डर
आधी रात की इस सख्त कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है, जबकि बदमाशों में साफ खौफ नजर आ रहा है। पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में शहर की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142236
Total views : 8154886