अलीपुरद्वार: पश्चिम बंगाल की सियासत में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर बेहद तीखा हमला बोलते हुए उसकी तुलना ‘सांप’ से कर दी। ‘आबार जितबे बांग्ला’ अभियान के तहत अलीपुरद्वार में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से कतार में खड़े होकर EVM के जरिए भाजपा को सबक सिखाने की अपील की।
अभिषेक बनर्जी ने मंच से कहा,
“भाजपा सांप की तरह है। अगर आप अपने आंगन में एक या 18 सांप पाल लेंगे, तो एक दिन वह जरूर डसेगा। इस बार चुनाव में यह सुनिश्चित करें कि अलीपुरद्वार में कोई भी सांप न बचे।”
‘संविधान से छेड़छाड़ करने वालों को सत्ता से बाहर करें’
TMC महासचिव ने आगे कहा कि भाजपा संविधान बदलने की मंशा रखती है, लेकिन बंगाल की जनता ऐसा कभी नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा,
“जो लोग संविधान से छेड़छाड़ करना चाहते हैं, उन्हें सत्ता से बाहर करना ही होगा। मैं भाजपा से दस गुना ज्यादा जिद्दी हूं, और आखिरकार ऐसे व्यवहार के आगे भाजपा को झुकना ही पड़ता है।”
‘आबार जितबे बांग्ला’ अभियान से चुनावी शंखनाद
अभिषेक बनर्जी ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना से महीने भर चलने वाले ‘आबार जितबे बांग्ला’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना और भाजपा की नीतियों को बेनकाब करना है।
मतदाता सूची विवाद पर भी भाजपा को घेरा
इस अभियान की शुरुआत ऐसे समय में हुई है, जब राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर टीएमसी और भाजपा के बीच राजनीतिक टकराव चरम पर है।
दक्षिण 24 परगना की रैली में अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बंगाल को बदनाम करने के लिए राज्य में “बांग्लादेशी और रोहिंग्या” होने जैसे मुद्दे उछाल रही है।
चुनावी माहौल गरम, बयान ने बढ़ाया सियासी ताप
अभिषेक बनर्जी के इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। भाजपा की ओर से अब इस बयान पर पलटवार की तैयारी मानी जा रही है। आने वाले दिनों में ‘आबार जितबे बांग्ला’ अभियान के साथ ही बंगाल का चुनावी रण और ज्यादा तीखा होने के संकेत दे रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142241
Total views : 8154898