भारतीय सेना ने अपने जवानों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर नई और सख्त नीति जारी की है। इस नीति में स्पष्ट किया गया है कि सेना के कर्मी किन परिस्थितियों में और किस तरह सोशल मीडिया एप्स का उपयोग कर सकते हैं।
नई गाइडलाइंस के अनुसार, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अब केवल जानकारी देखने और निगरानी तक सीमित रहेगा। सेना के जवान इंस्टाग्राम पर किसी भी तरह का कमेंट, प्रतिक्रिया या अपनी व्यक्तिगत राय साझा नहीं कर सकेंगे।
वहीं, स्काइप, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग एप्स पर सामान्य और गैर-संवेदनशील जानकारी साझा करने की अनुमति दी गई है। हालांकि, यह जानकारी केवल पहचान वाले और भरोसेमंद लोगों के साथ ही साझा की जा सकेगी। किसी भी व्यक्ति की सही पहचान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित उपयोगकर्ता की होगी।
इसके अलावा, यूट्यूब, एक्स, क्वोरा और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जवान केवल जानकारी हासिल करने या सीखने के उद्देश्य से कंटेंट देख सकेंगे। इन प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी प्रकार का निजी या आधिकारिक कंटेंट अपलोड करने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129470
Total views : 8135002