ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया। चाकापाड़ इलाके में मुठभेड़ के दौरान 2 महिला और 4 पुरुष नक्सली मारे गए।
मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी मेंबर गणेश उईके और एरिया कमेटी मेंबर बारी उर्फ राकेश शामिल हैं। दोनों पर कुल 23.65 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
ऑपरेशन में ओडिशा SOG की 20 टीमें और CRPF की 3 टीमें शामिल रहीं। मौके से INSAS और 303 राइफल बरामद की गई हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129312
Total views : 8134795