धान खरीदी में लापरवाही पर कलेक्टर का सख्त एक्शन, दो पटवारी निलंबित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलरामपुर जिले में धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के खिलाफ कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर के आदेश पर तहसील रामचंद्रपुर में पदस्थ पटवारी बंधन राम तथा तहसील रामानुजगंज में पदस्थ पटवारी विजय यादव को निलंबित कर दिया गया है।

जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि धान खरीदी वर्ष 2025–26 के दौरान संबंधित पटवारियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन है।

इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों पटवारियों को निलंबित किया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment