अमलीडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद,, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसबोड़ द्वारा ग्राम अमलीडीह में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, श्रमदान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनजागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।


शिविर में स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेते हुए गांव की गलियों, सार्वजनिक स्थलों एवं स्कूल परिसर की साफ-सफाई की। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रेरक व्याख्यानों का भी आयोजन किया गया, जिससे युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई।


इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों में सेवा, समर्पण और अनुशासन के संस्कार विकसित होते हैं। उन्होंने शिविर की सफलता के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्टाफ सदस्यों, ग्रामवासियों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहना की।


एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सात दिनों तक चले इस शिविर में विद्यार्थियों ने न केवल सामाजिक कार्यों में भाग लिया, बल्कि जीवन मूल्यों को भी आत्मसात किया। शिविर का उद्देश्य समाज और विद्यार्थियों के बीच मजबूत सेतु बनाना रहा, जिसमें सभी का सहयोग सराहनीय रहा।


ग्रामीणों की ओर से प्रतिनिधि ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से गांव में सकारात्मक माहौल बनता है और युवाओं के प्रयासों से स्वच्छता एवं जागरूकता को बढ़ावा मिलता है।


समापन अवसर पर एनएसएस परिवार की ओर से समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्टाफ सदस्यों, संस्था प्रमुख एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया। शिविर का समापन राष्ट्र सेवा और समाज कल्याण के संकल्प के साथ किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment