कोरबा जिले में दिनदहाड़े हुए भाजपा नेता अक्षय गर्ग हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि मंगलवार, 23 दिसंबर की सुबह कटघोरा निवासी भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। अक्षय गर्ग सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने अपने साइड कैंप कटोरी-नगाई गए हुए थे। इसी दौरान कार से पहुंचे तीन अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी और चाकू से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमों का गठन कर जांच शुरू कराई। जांच के दौरान सामने आया कि जनपद सदस्य चुनाव के समय मृतक अक्षय गर्ग का मिर्जा मुस्ताक अहमद से सीधा मुकाबला हुआ था। चुनाव में हार के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था।
इसके साथ ही क्षेत्र में ठेकेदारी कार्यों को लेकर भी दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही थी।
पुलिस के अनुसार, इसी रंजिश के चलते मिर्जा मुस्ताक अहमद ने अक्षय गर्ग को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने इस हत्याकांड में विश्वजीत ओगरे, गुलशन दास और एक नाबालिग को शामिल किया। योजना के तहत आरोपियों ने अक्षय गर्ग पर कुल्हाड़ी और धारदार चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से वार किया, जबकि मिर्जा मुस्ताक अहमद ने चाकू से हमला किया। आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड मिर्जा मुस्ताक अहमद समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128754
Total views : 8134102