रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तेलीबांधा में आयोजित वीर बाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने सिखों के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर वचनों को स्मरण करते हुए कहा—
“सवा लाख से एक लड़ाऊँ, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊँ, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पंक्तियों में शौर्य, आत्मबल और धर्मनिष्ठा की अद्भुत भावना निहित है, जो आज भी समाज और राष्ट्र को प्रेरणा देती है।
उन्होंने अल्पायु में ही धर्म और सत्य की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहिबजादे जोरावर सिंह जी और साहिबजादे फतेह सिंह जी को कोटि-कोटि नमन किया। CM साय ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास में अदम्य साहस और अटूट आस्था का अमर प्रतीक है।
वीर बाल रैली के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अतुलनीय त्याग, शौर्य और सत्यनिष्ठा को स्मरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी रैलियां समाज में राष्ट्रभक्ति, वीरता और संस्कारों की चेतना को और अधिक सशक्त बनाती हैं, विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए यह प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और पूरा माहौल देशभक्ति के नारों और श्रद्धा से गूंज उठा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126912
Total views : 8131251