नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। लगातार दूसरे दिन डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है।
सुकमा के बाद अब बीजापुर जिले के भैरामगढ़–इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेर लिया है। शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, भैरामगढ़–इंद्रावती क्षेत्र के दुर्गम जंगल और पहाड़ी इलाकों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस खुफिया इनपुट के आधार पर बीजापुर से DRG जवानों की एक टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का सामना नक्सलियों से हो गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8126418
Total views : 8130478