बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। आयरन ओर से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पदस्थ जवान है, जो छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था।
यह हादसा बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम दानीटोला बस स्टैंड के सामने रात करीब 8 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, कुसुमकसा निवासी नीतीश कुमार (24) और बीएसएफ जवान कामेश्वर तुमरेकी (37) दुर्ग से अपने गांव लौट रहे थे। दोनों एक ही बाइक पर सवार थे। इसी दौरान भानुप्रतापपुर की ओर से रायपुर जा रहा आयरन ओर से भरा ट्रक तेज रफ्तार में आया और सामने से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर जा गिरी और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को उठाया, लेकिन तब तक नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल बीएसएफ जवान कामेश्वर तुमरेकी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने दानीटोला बस स्टैंड के पास करीब दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। चक्काजाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया।
समाजसेवी अनिल सुथार ने बताया कि मृतक नीतीश कुमार अपने परिवार का इकलौता बेटा था। माता-पिता और एक छोटी बहन की जिम्मेदारी उसी पर थी। खेती-किसानी कर वह परिवार का सहारा बना हुआ था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126712
Total views : 8130934