रायपुर: संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने लोकभवन में उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने मानव समाज को प्रेम, सद्भावना और समानता का संदेश दिया।
राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को समाप्त कर समतामूलक समाज की स्थापना पर विशेष बल दिया। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और समाज को एकता, भाईचारे और सद्भाव की राह दिखाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का जीवन और दर्शन हमें मानवता, सत्य और समानता के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में शांति और सामाजिक समरसता को मजबूत किया जा सकता है।
इस अवसर पर लोकभवन के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी संत बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126707
Total views : 8130927