CG: बोरे में बंद महिला की हत्या का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग: राजधानी रायपुर से लगे दुर्ग जिले में 13 दिसंबर 2025 को चन्द्रा मौर्या टॉकीज अंडर ब्रिज के पास नाले में बोरे के अंदर मिले अज्ञात महिला शव के मामले (अंधे कत्ल) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या में लीव-इन में रहने वाले आरोपी तुलाराम बंजारे, उसके भाई गोवर्धन बंजारे और साथी शक्ति भौयर को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, थाना सुपेला में मर्ग क्रमांक 143/25 और अपराध क्रमांक के तहत धारा 103, 238 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था। शव की पहचान और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।

जांच में मृतका की पहचान आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में हुई। वह पूर्व में अपने दो पतियों से अलग हो चुकी थी और पिछले 4–5 महीनों से कोसानगर, सुपेला में तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरती शराब और गुटखा की आदी थी और कभी-कभार मजदूरी का काम भी करती थी।

पूछताछ में मुख्य आरोपी तुलाराम बंजारे ने बताया कि 5 दिसंबर को शराब पीने और खाना खाने के दौरान उसका आरती से विवाद हो गया। दोनों नशे में थे। झगड़े के दौरान गुस्से में तुलाराम ने आरती के सिर को दीवार से टकरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जब उसे मौत का एहसास हुआ तो उसने शव को जूट और प्लास्टिक की बोरी में बांध दिया और घर में रखी नाईटी को चूल्हे में जला दिया।

हत्या के बाद सबूत छिपाने के लिए तुलाराम ने अपने भाई गोवर्धन बंजारे और दोस्त शक्ति भौयर की मदद ली। तीनों ने रात करीब 3 बजे शक्ति की ऑटो में शव रखकर चन्द्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाले में फेंक दिया। इसके बाद तुलाराम ने अपनी मां को बुलाकर यह झूठी कहानी बताई कि आरती नागपुर चली गई है।

पुलिस ने घटनास्थल से टूटी हुई चूड़ियां, रस्सी के टुकड़े सहित अन्य अहम साक्ष्य जब्त किए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी तुलाराम बंजारे पूर्व में हत्या और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • तुलाराम बंजारे (33 वर्ष), निवासी कोसानगर, सुपेला, भिलाई

  • गोवर्धन बंजारे (28 वर्ष), निवासी कोसानगर, सुपेला, निलाई

  • शक्ति भौयर (42 वर्ष), निवासी कोसानगर, सुपेला, भिलाई

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी जांच के चलते इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश हो सका है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment