चंडीगढ़: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के नतीजों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी बढ़त बना ली है। बुधवार को सामने आए अब तक के घोषित परिणामों और रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी अधिकांश सीटों पर आगे चल रही है। पार्टी ने इन नतीजों को राज्य सरकार की जन-केंद्रित नीतियों के प्रति जनता का स्पष्ट समर्थन बताया है।
अधिकारियों के अनुसार, मतगणना अभी जारी है, इसलिए अंतिम और पूर्ण परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। हालांकि शुरुआती रुझानों में आप का प्रदर्शन अन्य दलों की तुलना में कहीं अधिक मजबूत नजर आ रहा है।
जिला परिषद में आप की बड़ी बढ़त
अब तक घोषित नतीजों के अनुसार,
-
आम आदमी पार्टी (AAP): 60 से अधिक सीटों पर आगे
-
कांग्रेस: 10 से अधिक सीटों पर
-
शिरोमणि अकाली दल (शिअद): 3 सीटों पर
-
भाजपा: 1 सीट पर
-
निर्दलीय उम्मीदवार: 2 सीटों पर जीत दर्ज
जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही, जबकि उसके बाद शिअद का स्थान रहा।
पंचायत समितियों में भी आप का दबदबा
पंचायत समिति चुनावों में भी सत्तारूढ़ पार्टी का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा।
-
AAP: 1,000 से अधिक सीटों पर आगे
-
कांग्रेस: 250 से अधिक सीटों पर
-
शिअद: 170 से अधिक सीटों पर
-
भाजपा: 25 से अधिक सीटों पर
-
अन्य दल: करीब 65 सीटों पर आगे
14 दिसंबर को हुआ था मतदान
गौरतलब है कि 14 दिसंबर को पंजाब की 22 जिला परिषदों के 347 क्षेत्रों और 153 पंचायत समितियों के 2,838 क्षेत्रों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था। मतगणना पूरी होने के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ होगी, लेकिन मौजूदा रुझान साफ तौर पर आम आदमी पार्टी की मजबूत पकड़ की ओर इशारा कर रहे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126723
Total views : 8130949