नई दिल्ली: हाल में शेयर बाजार में कदम रखने वाली ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ने निवेशकों को चौंकाते हुए तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज हाउस UBS की ‘Buy’ कॉल के बाद बुधवार को मीशो के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान शेयर करीब 20% उछलकर रिकॉर्ड ₹233 के स्तर तक पहुंच गया।
इस तेजी के साथ ही मीशो का शेयर अपने IPO प्राइस ₹111 से महज 7 कारोबारी सत्रों में करीब 110% चढ़ चुका है। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, यह प्रदर्शन 2025 में अब तक लिस्ट हुए बड़े IPOs में सबसे दमदार माना जा रहा है।
IPO के बाद वैल्यू में बंपर उछाल
तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹97,600 करोड़ (लगभग 11 अरब डॉलर) पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि IPO के समय प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन करीब ₹50,100 करोड़ था। यानी लिस्टिंग के बाद निवेशकों की वैल्यू में लगभग ₹47,000 करोड़ का इजाफा हो चुका है।
मीशो ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में एंट्री की थी। लिस्टिंग के दिन ही यह शेयर 46% प्रीमियम पर ₹162 पर खुला था और पहले दिन का क्लोजिंग प्राइस करीब ₹170 रहा।
UBS क्यों है इतना बुलिश?
UBS ने मीशो पर ₹220 के टारगेट प्राइस के साथ ‘Buy’ रेटिंग दी थी, जिसे शेयर ने अब पार भी कर लिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, मीशो का एसेट-लाइट और निगेटिव वर्किंग कैपिटल मॉडल इसे लगातार पॉजिटिव कैश फ्लो देने में सक्षम बनाता है।
UBS का अनुमान है कि FY25 से FY30 के बीच कंपनी की नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) करीब 30% की CAGR से बढ़ सकती है। इसके पीछे यूजर्स की तेज़ ग्रोथ, ऑर्डर फ्रीक्वेंसी में इजाफा और स्केल बढ़ने से मार्जिन में सुधार को बड़ी वजह बताया गया है।
तेजी में छुपा है बड़ा रिस्क?
हालांकि, एक्सपर्ट्स आगाह भी कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी का फ्री-फ्लोट सीमित है, ऐसे में थोड़ी-सी मांग या सप्लाई भी शेयर में तेज़ उतार-चढ़ाव ला सकती है। मीशो के लॉक-इन शेयरों का पहला सेट 6 जनवरी को खुलेगा, जिसके बाद वोलैटिलिटी और बढ़ सकती है।
2025 के IPOs में सबसे आगे Meesho
₹5,000 करोड़ से ज्यादा जुटाने वाले IPOs में मीशो का प्रदर्शन सबसे आगे है। इसके बाद ग्रोव, LG Electronics India और Hexaware Technologies जैसे नाम आते हैं, लेकिन रिटर्न के मामले में मीशो ने सबको पीछे छोड़ दिया है।
क्यों निवेशक नहीं हटा पा रहे नजर?
कम औसत ऑर्डर वैल्यू, ज्यादा यूजर पार्टिसिपेशन, मजबूत कॉस्ट कंट्रोल और बेहतर लॉजिस्टिक्स—इन सभी वजहों से मीशो पर निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। बाजार में चर्चा है कि अगर ग्रोथ की रफ्तार यही रही, तो यह शेयर आगे भी नई ऊंचाइयों से निवेशकों को चौंकाता रह सकता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126723
Total views : 8130949