रायपुर/सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से आज सुबह सनसनीखेज खबर सामने आई है। गोलापल्ली क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक की पुष्टि के अनुसार इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत तीन हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं, जबकि कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ और तीन नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मारे गए सभी नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे, जो लंबे समय से सुरक्षाबलों के रडार पर थे।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों में—
-
माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना उर्फ जगत (एसीएम)
-
सोढ़ी बंडी (एसीएम)
-
महिला नक्सली नुप्पो बजनी (एसीएम)
शामिल हैं। इन पर कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप था।
जंगल में अब भी तनाव, ऑपरेशन जारी
सूत्रों के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। जंगल में गोलियों की गूंज और हेलीकॉप्टर की निगरानी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है और इलाके में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान और भी नक्सलियों के मारे जाने या गिरफ्तार होने की जानकारी सामने आ सकती है।
नक्सलियों को बड़ा झटका
सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि एरिया कमेटी के सदस्यों का मारा जाना नक्सली नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है। आने वाले घंटों में इस मुठभेड़ से जुड़ी और भी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126712
Total views : 8130934