‘ये फॉग नहीं, स्मॉग है’— मैच रद्द होने पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बुधवार शाम भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला टी-20 का चौथा मुकाबला घने कोहरे और धुंध के कारण रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने से जहां हजारों क्रिकेट प्रशंसक मायूस नजर आए, वहीं अब इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे कोहरा नहीं, बल्कि स्मॉग बताया और योगी सरकार पर सीधा हमला बोला।

अखिलेश यादव ने दावा किया कि इकाना स्टेडियम में मैच रद्द होने की असली वजह हवा में मौजूद प्रदूषण है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों के चलते लखनऊ की हवा भी खराब हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है। इसीलिए लखनऊ में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है। दरअसल इसकी वजह कोहरा या फॉग नहीं, स्मॉग है।”

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी सरकार के दौरान लखनऊ में शुद्ध हवा के लिए पार्क बनवाए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार वहां भी इन्वेटबाजी करवा कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है। अखिलेश यादव ने तीखे शब्दों में कहा, “भाजपाई न इंसान के सगे हैं, न पर्यावरण के। मुंह ढक लीजिए कि आप लखनऊ में हैं।”

देर रात रद्द हुआ मुकाबला

गौरतलब है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबला बुधवार शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन घनी धुंध के कारण टॉस तक नहीं हो सका। काफी देर तक इंतजार के बाद भी हालात नहीं सुधरे, जिसके चलते रात 9:25 बजे अंपायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। इससे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में निराशा फैल गई।

सदन में उठ सकता है मुद्दा

अखिलेश यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आज लोकसभा में दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों और राजधानी लखनऊ में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे को समाजवादी पार्टी जोर-शोर से उठा सकती है। प्रदूषण को लेकर सरकार की जवाबदेही तय करने की मांग भी की जा सकती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment