इंटरनेट पर प्राइवेसी के लिए जरूरी है ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करना, जानिए आसान तरीके

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 गूगल क्रोम, सफारी और ओपेरा में कुछ स्टेप्स में ऐसे साफ करें अपनी ऑनलाइन एक्टिविटी

 इंटरनेट पर कोई भी जानकारी सर्च करने का पहला जरिया वेब ब्राउजर ही होता है। आजकल कई लोग ऐप्स की बजाय वेब ब्राउजर के जरिए ईमेल चेक करने, ऑनलाइन शॉपिंग करने और बैंकिंग जैसे काम भी करते हैं। गूगल क्रोम, सफारी, ओपेरा और फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर आपकी हर ऑनलाइन एक्टिविटी का रिकॉर्ड रखते हैं। इससे ब्राउजिंग आसान तो हो जाती है, लेकिन प्राइवेसी पर खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में समय-समय पर ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करना बेहद जरूरी हो जाता है।

गूगल क्रोम में कैसे डिलीट करें ब्राउजिंग हिस्ट्री

गूगल क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है। इसमें ब्राउजिंग हिस्ट्री हटाने के लिए सबसे पहले ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट वाले मेनू पर क्लिक करें। इसके बाद History सेक्शन में जाएं। यहां आपकी हाल की सभी ऑनलाइन गतिविधियां दिखेंगी।
अब Clear browsing data पर क्लिक करें। यहां आप पिछले एक घंटे, 24 घंटे या पूरा डेटा डिलीट करने का विकल्प चुन सकते हैं। कंफर्म करते ही ब्राउजिंग हिस्ट्री के साथ-साथ कैश्ड फाइल्स और कूकीज भी हट जाएंगी।

सफारी और ओपेरा में अपनाएं यह तरीका

अगर आप मैकबुक यूजर हैं और सफारी ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें भी हिस्ट्री डिलीट करना आसान है। सफारी खोलकर History ऑप्शन में जाएं और Clear History पर क्लिक करें। समय सीमा चुनकर कंफर्म करते ही पूरा ब्राउजिंग डेटा साफ हो जाएगा।
इसी तरह ओपेरा और अन्य ब्राउजर में भी सेटिंग्स या हिस्ट्री सेक्शन से ब्राउजिंग डेटा को कुछ ही स्टेप्स में डिलीट किया जा सकता है। ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में विजिट की गई वेबसाइट्स, कूकीज, कैश्ड इमेज और डाउनलोड हिस्ट्री भी हट जाती है।

क्यों जरूरी है ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करना

ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करने से आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहती है और ऑनलाइन ट्रैकिंग से बचाव होता है। इसके अलावा, लंबे समय तक कूकीज और कैश्ड फाइल्स जमा होने से सिस्टम की स्टोरेज भर जाती है, जिससे डिवाइस स्लो हो सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस और प्राइवेसी के लिए नियमित रूप से ब्राउजिंग हिस्ट्री साफ करते रहना जरूरी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment