नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने सोमवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नितिन नबीन के स्वागत और अभिनंदन के लिए पार्टी मुख्यालय के मल्टीपरपज हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उनका जोरदार स्वागत हुआ, जहां दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली के सभी सांसद और मंत्री उपस्थित रहे।
वरिष्ठ नेताओं ने दी शुभकामनाएं
नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नितिन नबीन के नेतृत्व में पार्टी को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष का स्वागत करते हैं और उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं।
मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है: नितिन नबीन
अपने नाम की घोषणा के बाद नितिन नबीन ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा,
“मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के समस्त केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त है। पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।”
नितिन नबीन: राजनीतिक सफर एक नजर में
-
बिहार की नीतीश सरकार में वर्तमान में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री
-
पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक
-
बीजेपी के युवा और तेज-तर्रार नेताओं में शुमार
-
जन्म: 23 मई 1980, रांची (झारखंड)
-
पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी विधायक रह चुके, जेपी आंदोलन से जुड़े
-
पिता के निधन के बाद राजनीति में रखा कदम
-
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री रह चुके
-
2006 में पहली बार विधायक चुने गए, फिर 2010, 2015 और 2020 में लगातार जीत
-
2020 में लव सिन्हा को हराया
-
2025 के विधानसभा चुनाव में बांकीपुर से लगातार पांचवीं जीत
-
इससे पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं
नितिन नबीन की ताजपोशी को संगठनात्मक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि उनके अनुभव और युवा नेतृत्व से भाजपा को आगामी चुनावों और संगठन विस्तार में नई ऊर्जा मिलेगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146364
Total views : 8161297