WhatsApp कॉल पर बात करना पड़ सकता है भारी! एक सेटिंग नहीं बदली तो आपकी लोकेशन हो सकती है ट्रैक
WhatsApp का खास सिक्योरिटी फीचर IP एड्रेस को रखता है सुरक्षित, जानें कैसे करें ऑन
नई दिल्ली: WhatsApp कॉल का इस्तेमाल अगर आप रोज़ाना करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। एक छोटी-सी सेटिंग बंद रहने पर आपकी लोकेशन ट्रैक हो सकती है, जिससे आपकी प्राइवेसी और पर्सनल डेटा खतरे में पड़ सकता है। खासतौर पर हैकर्स और स्कैमर्स इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं।
कैसे ट्रैक होती है लोकेशन?
WhatsApp कॉल के दौरान आपका IP Address सामने आ सकता है। IP एड्रेस से आपकी अनुमानित लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। अगर आप पब्लिक Wi-Fi या अनसिक्योर नेटवर्क पर कॉल कर रहे हैं, तो यह खतरा और भी बढ़ जाता है।
WhatsApp ने यूजर्स की सुरक्षा के लिए Protect IP Address in Calls नाम का फीचर दिया है। यह फीचर कॉल को सुरक्षित सर्वर के जरिए रूट करता है, जिससे कॉल के दौरान आपका असली IP एड्रेस छिपा रहता है और लोकेशन ट्रैक नहीं हो पाती।
डिफॉल्ट में क्यों है खतरा?
यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है। यानी जब तक आप खुद इसे ऑन नहीं करते, आपकी कॉल्स पूरी तरह सुरक्षित नहीं मानी जातीं।
ऐसे करें फीचर को ON
-
WhatsApp ऐप खोलें
-
ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें
-
Settings में जाएं
-
Privacy (गोपनीयता) विकल्प चुनें
-
नीचे स्क्रॉल करके Advanced में जाएं
-
Protect IP Address in Calls को ON कर दें
किन लोगों के लिए ज्यादा जरूरी?
-
जो लोग Public Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं
-
जो अनजान या नए कॉन्टैक्ट्स से कॉल पर बात करते हैं
-
जो अपनी लोकेशन और प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं
क्यों जरूरी है यह सेटिंग?
-
लोकेशन ट्रैकिंग से बचाव
-
हैकिंग और स्कैम का खतरा कम
-
कॉल्स की अतिरिक्त सुरक्षा
WhatsApp पर सुरक्षित कॉल करना अब मुश्किल नहीं है। बस एक छोटे से सेटिंग बदलाव से आप अपनी लोकेशन और पर्सनल डेटा को गलत हाथों में जाने से बचा सकते हैं। अगर आपने अभी तक यह फीचर ऑन नहीं किया है, तो देर न करें — आपकी डिजिटल सुरक्षा इसी में है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128505
Total views : 8133769