पासपोर्ट सत्यापन रिकॉर्ड अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध हो गए हैं, जिससे दस्तावेज जारी करने की प्रक्रिया और अधिक आसान तथा तेज हो जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत नागरिक अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड (PVR) को डिजिटल रूप में देख और सुरक्षित रख सकेंगे।
मंत्रालय के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य नागरिक सेवाओं को सरल, सुरक्षित और पूरी तरह कागज रहित बनाना है। डिजिलॉकर में उपलब्ध डिजिटल रिकॉर्ड न केवल आसानी से एक्सेस किए जा सकेंगे, बल्कि इससे कागजी दस्तावेजों पर निर्भरता भी कम होगी और सत्यापन प्रक्रिया में पारदर्शिता व गति आएगी।
नई व्यवस्था से पासपोर्ट आवेदन व सत्यापन से जुड़े कार्य अब अधिक सुविधाजनक और सुगम हो जाएंगे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120543
Total views : 8120918