रायपुर में डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़, स्कॉर्पियो सहित तीन गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। रायपुर पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रामगोपाल आदिले, राहुल बर्मन और अशोक कुमार शाह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रात्रि में ट्रकों से डीजल चोरी कर उसे बाजार में बेचने का लंबा गिरोह चलाया था।

जानकारी के अनुसार, 03/12/25 को रात लगभग 10 बजे प्रार्थी अपने मालिक के ट्रक से रायगढ़ से रायपुर जा रहे थे। सुबह 04:00 बजे ट्रक में सोते हुए उन्होंने देखा कि लगभग 200 लीटर डीजल चोरी हो चुका था। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी गिरोह के पीछे की साजिश का खुलासा किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले पांच-छः सालों से विभिन्न जिलों में डीजल चोरी करते रहे हैं और चोरी किए गए डीजल को विरेन्द्र श्रीवास को बेचते थे। चोरी करने के लिए उन्होंने स्कॉर्पियो वाहन का उपयोग किया, जिसमें नंबर प्लेट बदलकर चोरी को अंजाम दिया गया।

घटना के दौरान चारों आरोपी 35 लीटर वाले 14 जेरीकेन लेकर डीजल चोरी करने के लिए घुम रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गया और परदेश बंजारे मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने मौके से 315 लीटर डीजल, स्कॉर्पियो वाहन और चोरी में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 8,31,500 रुपये है।

अधिकारियों ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया। इस कार्रवाई से शहर में डीजल चोरी रोकने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment