जशपुर पुलिस ने गोवा से पकड़ा रेप का आरोपी, वेटर बनकर छिपा था

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर: जशपुर पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी 52 वर्षीय मिलराम तिर्की को गोवा से गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था और वेटर बनकर गोवा में छिपा हुआ था।

घटना 6 अक्टूबर 2025 की है, जब बागबहार क्षेत्र की नाबालिका के पिता ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की गर्भवती होने पर मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1) और पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में विशेष टीम गोवा रवाना हुई और आरोपी को मझगांव बस स्टैंड के पास रेस्टोरेंट से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस गिरफ्तारी में जशपुर पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ का अहम योगदान रहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment