भैरमगढ़ मुठभेड़ में घायल 3 जवान रायपुर रेफर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

12 माओवादी ढेर, कुख्यात DVCM मोडियामी वेल्ला मारा गया

बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 12 माओवादी कैडरों को ढेर कर दिया, जबकि मुठभेड़ में घायल 3 जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर शिफ्ट किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ उस क्षेत्र में हुई जहां नक्सलियों की PLGA कंपनी क्रमांक 02 की सक्रियता लगातार बनी हुई थी। सुरक्षा बलों के लिए यह ऑपरेशन हाल के वर्षों के सबसे बड़े एंटी-नक्सल अभियानों में से एक माना जा रहा है।

घायल जवानों की हालत स्थिर

घायल तीनों जवानों को तुरंत हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया। पचपेड़ी नाका स्थित निजी अस्पताल में उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि जवानों को हाथ और पैर में गोली के घाव हैं, लेकिन स्थिति खतरे से बाहर है। समय पर मिले उपचार की वजह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

कुख्यात माओवादी कमांडर वेल्ला मारा गया

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने PLGA कंपनी क्रमांक 02 के कमांडर और कुख्यात DVCM मोडियामी वेल्ला का शव भी बरामद किया है। वेल्ला पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह कई बड़ी नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड रहा था। उसका मारा जाना नक्सली नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इनमें LMG मशीन गन, AK-47, SLR, INSAS और .303 राइफलें शामिल हैं। हथियारों का यह बड़ा जखीरा इस बात का संकेत है कि नक्सली किसी बड़े हमले की फिराक में थे, जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया।

बाकी मारे गए माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस और सुरक्षाबल आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान जारी किए हुए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment