सुहेला में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम, 16013 हितग्राहियों को सामग्री व चेक वितरण
बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार जिले के सुहेला स्थित दुर्गोत्सव मैदान में आयोजित विशाल लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान वे जिले को कुल 194 करोड़ 79 लाख रुपये के विकास कार्यों की बड़ी सौगात देंगे।
94 कार्यों का लोकार्पण, 80 कार्यों का भूमिपूजन
कार्यक्रम में
-
41 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से बने 94 कार्यों का लोकार्पण,
-
तथा 152 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत के 80 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा।
16013 हितग्राहियों को 5 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरण किया जाएगा, जिसमें प्रमुख शामिल हैं—
-
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत 1073 हितग्राहियों को आवास की चाबी।
-
स्वामित्व योजना के अंतर्गत 5000 किसानों को अधिकार अभिलेख।
-
सायबर फ्रॉड प्रकरण में 27 लाख रुपये की राशि वापसी के चेक।
-
श्रम विभाग द्वारा 83 लाख रुपये की राशि का वितरण।
-
आदिवासी विकास विभाग द्वारा 8333 छात्रों को 4 करोड़ 25 लाख की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति।
-
महिला कोष एवं सक्षम योजना के तहत 16 हितग्राहियों को 25 लाख रुपये के चेक।
-
खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से 10 हितग्राहियों को 9.69 लाख रुपये।
-
हम होंगे कामयाब योजना में 60 हितग्राहियों को 6.81 लाख रुपये वितरित किए जाएंगे।
मुख्य लोकार्पण कार्य
-
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 12 करोड़ 87 लाख की लागत से 1073 आवासों का निर्माण।
-
विभिन्न ग्रामों में नल जल योजनाओं का लोकार्पण —
-
अमाकोनी (1.74 करोड़),
-
हथबंद (1.61 करोड़),
-
पौसरी (1.52 करोड़),
-
सेम्हराडीह (1.44 करोड़),
-
खपराडीह (1.43 करोड़)।
-
मुख्य भूमिपूजन कार्य
-
बलौदाबाजार-रिसदा-हथबंद मार्ग मजबूतीकरण (49.17 करोड़)।
-
रिसदा बायपास मार्ग निर्माण (20.98 करोड़)।
-
बलौदाबाजार इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (15.59 करोड़)।
-
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 717 आवासों का निर्माण (8.60 करोड़)।
-
तिल्दा विकासखंड में सुंगेरा एनिकट निर्माण (8.04 करोड़)।
Author: Deepak Mittal









