पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल बिलासपुर दौरे पर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा छठवां दीक्षांत समारोह, 63 छात्रों को मिलेंगे 92 गोल्ड मेडल

बिलासपुर: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले छठवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस बार समारोह में मेरिट सूची में आने वाले छात्रों के साथ ही टॉप-10 स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में कुल 63 छात्रों को 92 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 49 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं। इनमें से 29 मेडल दानदाताओं द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अलावा, अटल विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार 63 शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन वाजपेयी ने प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की जानकारी दी। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रामेन डेका करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई जनप्रतिनिधि समारोह में मौजूद रहेंगे।

कुलपति ने बताया कि समारोह के प्रथम सत्र में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, राज्यपाल, सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण सावउच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, और जिले के विधायक—धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव और दिलीप लहरिया—भी शामिल होंगे। साथ ही महापौर पूजा विधानी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment