तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, सभी घायलों को मेकाहारा में कराया गया भर्ती
रायपुर: राजधानी के मोवा ओवरब्रिज पर आज सुबह दो कारों—किया सोनेट और क्रेटा—की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal









