रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट में शुक्रवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक ने अपने ही साथी आरक्षक को गोली मार दी। यह घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है।
गोली लगने वाले आरक्षक का नाम पी.के. मिश्रा है। आरोप है कि दूसरे आरक्षक ने तीन राउंड फायर किए और कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली चला दी।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि दोनों के बीच संविधान को लेकर बहस हो रही थी, जो विवाद में बदल गई और मारपीट तक बात बढ़ गई।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत रायगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
Author: Deepak Mittal









