रायपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर SIR की समय सीमा 3 महीने बढ़ाने और BLO (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) को राहत देने की मांग रखी। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने SIR में हो रही कथित अनियमितताओं का भी आरोप लगाया।
रायपुर लोकसभा SIR प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मुलाकात के बाद बताया कि SIR प्रक्रिया में कई गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आई बहुओं के नाम मतदाता सूची में सही ढंग से दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा, भाजपा के कथित हस्तक्षेप से BLO प्रभावित हो रहे हैं, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
त्रिवेदी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में न तो विधानसभा चुनाव हैं और न लोकसभा चुनाव, फिर भी सिर्फ एक हफ्ते की अवधि क्यों बढ़ाई गई, यह समझना मुश्किल है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से अपील की कि इस मांग को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के समक्ष भी रखा जाए।
प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उनकी सभी समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना और इसे उचित ढंग से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142178
Total views : 8154802