रायपुर। रांची में हुए पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया आज रायपुर पहुंच रही है। जानकारी के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन के जरिए सीधे माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे, जहां से वे सीधे होटल के लिए रवाना होंगे। अनुमान है कि टीम इंडिया कल रायपुर में अपना प्रैक्टिस सेशन करेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम भी आज रायपुर पहुंचने वाली है।
उधर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले की तैयारियां रायपुर में ज़ोरों पर हैं। यह मैच राजधानी के स्टेडियम में बीसीसीआई को हैंडओवर किए जाने के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिसके चलते प्रशासन और पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
सुरक्षा और व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता IG रायपुर रेंज एवं DIG गिरिजाशंकर जायसवाल कर रहे हैं। बैठक में SSP रायपुर, ASP–DSP स्तर के अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्टेडियम, टीमों के होटल और पूरे रूट पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है, ताकि मैच को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142191
Total views : 8154823